हत्या के प्रयास के मामले में तीन माह से फरार चल रहे दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

0
148

जयपुर। रामगंज थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में तीन माह से फरार चले रहे दस-दस हजार रुपए के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस आरोपियों से वारदात के बाद फरारी में साथ देने वाले व्यक्तियों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

बताया जा रहा है कि 14 अक्टूबर 2025 को परिवादी हसीन खान निवासी चौकड़ी तोपखाना ने मामला दर्ज कराया की उसके छोटे भाई दानिश पर कुछ लोगो ने जानलेवा हमला कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने वांछित चल रहे दस हजार के इनामी बदमाश अकरम (48) निवासी रामगंज व मोहम्मद उजैर (19) निवासी रामगंज को तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना पर करौली से दबोच लिया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियुक्त अपनी पहचान छुपाने के लिए महिला के बुर्के में रहते थे। ताकि कोई इन्हे पहचान ना सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here