नकबजनी के मामले में फरार दो इनामी आरोपित गिरफ्तार

0
132

जयपुर। चाकसू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनाज मंडी चाकसू में रात के समय सिलसिलेवार 16 दुकानों में नकबजनी करने वाले दो इनामी आरोपित शिवदयाल उर्फ चेटा उर्फ शिवा और पुष्पेंद्र उर्फ मटोली को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि यह घटना 24-25 अक्टूबर 2025 की रात को कृषि उपज मंडी चाकसू में हुई थी। अज्ञात चोरों ने मंडी परिसर में 16 दुकानों के ताले तोड़कर नकबजनी की थी। चाकसू थाने में दर्ज मामला की जांच की जा रही थी। जिस पर पुलिस टीम ने घटना स्थल और आसपास के मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और जयपुर जिला साइबर इकाई की तकनीकी मदद से आरोपियों की पहचान की।

पूर्व में ही दो सह आरोपित अटल बिहारी मीना और महेन्द्र सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया था और वारदात में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किए जा चुके थे। वहीं वांछित आरोपित शिवदयाल उर्फ चेटा उर्फ शिवा और पुष्पेंद्र उर्फ मटोली की गिरफ्तारी के लिए 5-5 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया था।

इस दौरान पुलिस टीम ने इनामी आरोपित शिवदयाल मीणा और पुष्पेंद्र मीणा को स्थानीय पुलिस थाना महुवा जिला दौसा की मदद से गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here