दुपहिया वाहन चुराने वाली गिरोह का पर्दाफाश: गिरोह के मुख्य सरगना बाल अपचारी सहित तीन को पकडा

0
64
Two wheeler theft gang busted
Two wheeler theft gang busted

जयपुर। विधायकपुरी थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए इसके मुख्य सरगना एक बाल अपचारी सहित तीन आरोपियों को पकड़ा है। यह गिरोह जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण एवं अजमेर में 50 से अधिक बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका था। पुलिस ने अब तक आरोपियों के कब्जे से सात चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि विधायकपुरी थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले आरोपित चेतन सैनी उर्फ चिनू (19) निवासी श्रीरामनगर अजमेरी गेट फुलेरा, गगन कुमावत उर्फ गोनू (19) निवासी श्रीराम नगर अजमेरी गेट ढाणी कारीगरान फुलेरा को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का मुख्य सरगना एक बाल अपचारी है, उसे भी पुलिस ने निरुद्ध किया है।

पुलिस ने बाल अपचारी एवं उसके दोनों साथियों से गहनता से अनुसंधान करने पर सामने आया कि आरोपियों ने जयपुर शहर के अलावा जयपुर ग्रामीण, अजमेर में करीब 45-50 मोटरसाइकिल वारदातों को अंजाम दिया गया है। बाल अपचारी और दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी 7 मोटरसाइकिल बरामद की है। इसमें से 2 रॉयल इनफील्ड और 5 स्पैलेण्डर है। जो आरोपियों ने जयपुर शहर से अलग अलग स्थानों जैसे एसएमएस अस्पताल, रेल्वे स्टेशन, बिन्दायका एवं जिला अजमेर आदि स्थानों से अगस्त 2024 से चोरी की थी।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों से सामने आया कि वह सार्वजनिक स्थान पर खड़ी ऐसी मोटरसाईकिलों को निशाना बनाते थे, जिनके हैंडल लॉक नहीं लगा होता था। इसके बाद आरोपी वहां की रैकी करते थे और फिर मौका पाकर मोटरसाईकिल का प्लग उखाड़ कर स्टार्ट कर चोरी कर फरार हो जाते थे। इसके बाद आरोपी चोरी की हुई मोटरसाकिलों में महंगी मोटरसाईकिल जैसे रॉयल इनफील्ड को करीब 15-20 हजार रुपए में एवं छोटी मोटरसाईकिलों जैसे स्पलेंडर को 5-7 हजार रुपए में अपने जानकारों के माध्यम से गांवों में ही बेच देते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here