जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है और जो एक पीजी हॉस्टल में छिपा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की एक बाइक भी बरामद की है।
पुलिस जानकारी में आया कि गिरफ्तार आरोपित धौलपुर में अवैध हथियार से फायरिंग मामले में वांछित है और उस पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। जो फरारी काटने के दौरान बाइक चोरी कर बेचने का काम कर रहा था। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि दुपहिया वाहन (बाइक) चोरी में आरोपित लवकुश गुर्जर उर्फ काना (22) निवासी कंचनपुर जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी की एक पावर बाइक भी जब्त की गई। पुलिस जानकारी में सामने आया कि बदमाश लवकुश के खिलाफ धौलपुर में दो प्रकरण दर्ज है।
धौलपुर के बाड़ी इलाके में अवैध हथियार से फायरिंग कर आरोपित लवकुश गुर्जर उर्फ काना भागकर जयपुर आया था। जिस पर धौलपुर पुलिस की ओर से पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। धौलपुर में फायरिंग कर जयपुर में फरारी काटने के लिए शहर से बाइक चोरी कर बेचने का पता चला।
पुलिस टीम ने लोकेशन ट्रेस आउट कर आरोपित की तलाश शुरू की तो वह एक पीजी हॉस्टल में लड़कों के बीच छिपा। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।