जयपुर। जीआरपी थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन से बाइक चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
जांच अधिकारी एएसआई जगदीश प्रसाद ने बताया कि दुपहिया वाहन चुराने वाले आरोपित नंदलाल गुर्जर (37) निवासी खेडली जिला अलवर हाल खानाबदोश को गिरफ्तार किया है। आरोपित चोरी करने से पहले स्टेशन परिसर में घूमता था और फिर किसी भी बाइक या स्कूटी पर बैठकर मौका मिलते ही मास्टर चाबी से लॉक खोलकर गाड़ी लेकर भाग जाता था।
चोरी की गाड़ियों को धर्मशाला, फुटपाथ या सुनसान जगह पर छुपा देता था। इसके बाद बेचने या ठिकाने लगाने की कोशिश करता था। आरोपित आदतन अपराधी है और अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।


















