जयपुर। संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चोरी करने वाले एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक चोरी का दुपहिया वाहन भी बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी उमेश बेनीवाल ने बताया कि दुपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर मोहम्मद शाहिद कुरैशी उर्फ शानू निवासी शास्त्री नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चुराया गया एक दुपहिया वाहन भी जब्त की है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अव्वल दर्जे का वाहन चोर है और जिसके खिलाफ पूर्व में आधा दर्जन से अधिक चोरी के मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।