जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने वैशाली नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक दुपहिया वाहन चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चुराई गई नौ लाख रुपए की दो दुपहिया वाहन(बाइक) सहित वारदात में प्रयुक्त एक स्कूटी भी बरामद की गई हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित ऑनलाइन बुकिंग का काम करता है और उसे महंगी बाइक चलाने का शौक है। इसी शौक को पूरा करने के लिए उसने बाइक चोरी करना शुरू कर दिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित ऑनलाइन बुकिंग के समय अलग-अलग इलाकों में रेकी करता था। जहां उसे अपनी पसंद की बाइक दिख जाती, उसे वह प्लान बनाकर चुरा लेता था। पुलिस अब आरोपी से और भी वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (अपराध) अभिजीत सिंह ने बताया कि सीएसटी ने वैशाली नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक दुपहिया वाहन चोर साहिल पूनिया निवासी मुकुंदगढ़ जिला झुंझुनू को गिरफ्तार किया है। जो जयपुर शहर में अपनी स्कूटी से ऑनलाइन बुकिंग का कार्य करता है। वह खुद की स्कूटी से ऑनलाइन बुकिंग का कार्य करते हुए रेकी करता। जहां से महंगी मोटरसाइकिल को चिह्नित कर रात के समय चोरी करता। जिससे आरोपी अपनी महंगी मोटरसाइकिल चलाने का शौक पूरा करता है।
आरोपित महंगी बाइक का शौक पूरा करने के बाद उसे सुनसान स्थान पर छिपा कर खड़ी कर देता।पुलिस ने आरोपित के पास से दो इनफिल्ड मोटरसाइकिल और वारदात में प्रयोग ली जा रही एक स्कूटी को बरामद की है। जिन की नम्बर प्लेट बदल कर वह इस्तेमाल कर रहा हैं। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।