जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चुराया गया एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि माणक चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक वाहन चोर 28 वर्षीय नरेश सिंह निवासी हसनपुरा जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक चोरी का दुपहिया वाहन जब्त किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित नरेश की लॉकडाउन के समय आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण छोटी मोटी चोरियां करने का मानस बनाया तथा वारदात को अंजाम देने के लिए फुल मंडी जनता बाजार आया।
जहां पर आरोपित ने एक बाईक खडी दिखी। जिसे मौका देख कर चुरा कर ले जाकर सुरक्षित स्थान पर छुपा दी। इसके बाद बाइक को मॉडिफाई करके बाइक के पीछे लोहे की ट्रॉली लगा ली तथा उसी चोरी की मोडिफाई बाईक से बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि बेचने का काम करने लग गया ताकि पुलिस उसे संदिग्ध न समझे और उस पर शक ना करे और उसे कोई पकड़ न पाए।



