जयपुर। शिप्रापथ थाना इलाके में ऑनलाइन घर बैठे रुपए कमाने के चक्कर में दो महिलाओं ने पौने दो लाख रुपए गवा दिए। पुलिस के अनुसार चेतन्य विहार गोपालपुरा निवासी आयूषी द्विवेदी ने मामला दर्ज करवाया कि उसके वाट्सअप पर एक लिंक आया और उसमें घर बैठे ऑनलाइन लाखों रुपए कमाने का झांसा दिया गया। इस पर उसने दिए गए लिंक पर क्लिक किया तो टेलीग्राम खुल गया। इस पर एक युवक से उसका सम्पर्क हुआ। इस पर उसने सबसे पहले 30 हजार रुपए का निवेश किया।
उसने लगातार कई बार में करीब सवा लाख रुपए का निवेश कर दिया। जब उसने मुनाफा मांगा तो आरोपी ने उससे एक लाख अस्सी हजार रुपए और निवेश करने पर ही रुपए वापस मिलने की बात कहीं। इस पर उसे ठगी का अहसास हुआ। ठगी का पता चलने पर उसने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना में महावीर नगर महारानी फार्म दुर्गापुरा निवासी नेहा अग्रवाल ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास मोबाइल पर एक लिंक आया। उसमें निवेश करने पर घर बैठे ऑनलाइन मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। इस पर उसने लिंक पर सम्पर्क किया तो टेलीग्राम डाउनलोड़ करने के बाद उसकों टारगेट दिया गया। टारगेट पर उसने काम करना शुरू किया। इस पर उसने कई पड़ाव पार करने के बाद रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने उससे 35000 और एक लाख रुपए निवेश करने को कहा गया। इस पर उसे ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।