सवारी वाहनों में महिलाओं के बैग से नकद राशि और आभूषण चुराने वाली गैंग की दो महिलाओं को पकडा

0
237

जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सवारी वाहनों में महिलाओं के बैग से नकद राशि और आभूषण चुराने वाली गैंग की दो महिलाओं को पकडा है और उनके पास से चुराए गए सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी बरामद की है। फिलहाल आरोपी महिलाओं से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सवारी वाहनों में महिलाओं के बैग से नकद राशि और आभूषण चुराने वाली गैंग की शातिर महिला बीरबती उर्फ करेला और टीना को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपी महिलाएं रामगंज जयपुर की रहने वाली है।

जिनके पास से चुराए गए सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी भी जब्त की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है। इस वारदात का खुलासा करने में करधनी थानाधिकारी सवाई सिंह,एसआई चमनलाल,एएसआई भूपेन्द्र सिंह,हेड कांस्टेबल अमित सिंह सहित कांस्टेबल बाबूलाल,गजानंद,महिला कांस्टेबल निशु कंवर और भंवरी देवी की विशेष भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here