ड्रग्स-शराब की सप्लाई करने वाली दो महिला तस्कर गिरफ्तार

0
250
Two women smugglers who supplied drugs and alcohol arrested
Two women smugglers who supplied drugs and alcohol arrested

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी)ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स व शराब माफियाओं के खिलाफ गलता गेट एवं सोडाला थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है और उनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 08 ग्राम 03 मिलीग्राम, अवैध देशी शराब के 50 पव्वे एवं बिक्री राशि 1 हजार 450 रुपये बरामद किए है। फिलहाल आरोपी महिलाओं से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने खिलाफ गलता गेट एवं सोडाला थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए पिंकी निवासी गलता गेट जयपुर और पार्वती देवी निवासी पंडेर जिला भीलवाड़ा हाल सोडाला जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 08 ग्राम 03 मिलीग्राम, अवैध देशी शराब के 50 पव्वे एवं बिक्री राशि 1 हजार 450 रुपये जब्त किए गए है।

आरोपित पिंकी को अवैध मादक पदार्थ स्मैक के टोकन उसका देवर कानोता निवासी गुल्ला से 200 रुपये प्रति टोकन के हिसाब से लाकर ग्राहकों को 250 रुपये प्रति टोकन के हिसाब से बेचना स्वीकार किया है। पुलिस आरोपी महिला तस्करों से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here