सीवर लाइन में काम करते वक्त दो मजदूर दबे, एक की मौत

0
191

जयपुर। श्याम नगर इलाके में हीरापुरा 200 फीट बाईपास स्थित सुंदर नगर में दो मजदूरों को बिना सुरक्षा उपकरणों को सीवर लाइन में काम करना भारी पड़ गया। मिट्टी में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं दूसरे का हाथ फ्रेक्चर हो गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद सुंदर नगर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद स्थानीय कुछ छात्रों ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरु किया और दोनो मजदूरों को रेस्क्यू कर मिट्टी से बाहर निकाला । लेकिन मौके पर पहुंची एम्बुलैंस में जरुरी उपकरण नहीं होने के कारण मजदूर को जान से हाथ धोना पड़ा।

वहीं इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया की मिट्टी में दबे मजदूरों को चार छात्रों ने बाहर निकाला । जिसमें करीब डेढ़ घंटा लगा। जबकि मामले की सूचना पुलिस को तुरंत दे दी गई थी। लेकिन पुलिस प्रशासन मौके पर डेढ़ घंटे बाद पहुंचा। जब दोनो मजदूरों को बाहर निकाला गया तो उनकी सांस चल रहीं थी। लेकिन मौके पर पहुंची एम्बुलेंस में ऑक्सीजन और अन्य संसाधन नहीं थे। जिसके चलते एक मजदूर की मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुंदर नगर में करीब 15 दिनों से सीवर लाइन का कार्य चल रहा था। जिसमें ठेकेदार ने बिना सुरक्षा उपरणों के बासंवाड़ा निवासी सुनील और दिनेश को काम पर लगा रखा था। गुरुवार शाम साढ़े 5 बजे सीवर लाइन दोनो मजदूर अचानक से मिट्टी में दब गए । मिट्टी में दबने बांसवाड़ा निवासी सुनील की मौत हो गई। वहीं दिनेश का हाथ फ्रैंक्चर हो गया। स्थानीय लोगों ने ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

इन छात्रों ने दिखाई हिम्मत

छात्रावास के छात्र अंकित यादव, जयराम यादव, मोनू जाट और मोहित यादव ने मिट्टी में दबे मजदूरों को निकाला। छात्रों ने बताया कि इस दौरान काम करने वाले अन्य मजदूर या ठेकेदार ने मदद नहीं की। उन्होंने बताया कि जिस मजदूर की मौत हुई, जब हमने उसे निकाला, उस समय उसकी सांसें चल रही थी। युवकों ने बताया- हम चार लोग थे, जो इन दोनों मजदूरों को करीब डेढ़ घंटा में निकाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here