ज्वेलरी लूट की झूठी सूचना देने वाले दो युवक गिरफ्तार

0
302

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 26 फरवरी को ज्वेलरी लूट की झूठी सूचना देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि ज्वैलरी का इंश्योरेंस क्लेम उठाने के लिए साजिश रची थी। वहीं पुलिस ने लूट की सूचना मिलने पर घटनास्थल के आसपास लगे हुए सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लेकिन उनके हाथ कोई सबूत नहीं लगा।

इससे पता चल सके की लूट की वारदात हुई है। पुलिस का शिकायत कर्ता पर शक जाने लगने पर शिकायत करने वाले से सख्ती से पूछताछ की। तब उसने झूठी सूचना देने की बात स्वीकार की। इस पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि 26 फरवरी को सूचना मिली की सुन्दर नगर चीलगाड़ी रेस्टोरेंट के पीछे कोई अज्ञात व्यक्ति पर्स ज्वेलरी और दस हजार लूट ले गए। लूट की वारदात की गंभीरता को देखते हुए घटना के तुरंत बाद ही घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के रूट पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। घटना के संबंध में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई।

सूचना कर्ता बार-बार पुलिस को झूठी मनगढ़ंत कहानी बनाकर गुमराह करता रहा। घटना के तथ्य झूठे होने के आशंका पर सूचना कर्ता से सख्त पूछताछ की गई। इस पर आरोपी ने झूठी सूचना देना कबूला। इस पर पुलिस ने आरोपी रवि मोरानी (34) निवासी निर्माण नगर श्याम नगर जयपुर और अब्दुल रहमान (31) निवासी सहकार मार्ग ज्योति नगर जयपुर हाल सदर जयपुर को गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पर कर्जा बहुत अधिक हो रखा था और उसने गहनों का इंश्योरेंस करा रखा था। इंश्योरेंस लेने के लिए लूट की झूठी साजिश रची थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here