1 लाख 12 हजार 500 रुपए के नकली नोटों के साथ दो युवक गिरफ्तार

0
317

जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम पूर्व ने कार्रवाई करते हुए नकली नोट लेकर घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से 1 लाख 12 हजार 500 रुपए के नकली नोट सहित एक बाइक भी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि मालवीय नगर थाना इलाके में नकली नोट होने की जानकारी मिली थी। इस पर अलग-अलग टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा नकली नोटों के खिलाफ कार्यवाही कर 23 वर्षीय अमित उर्फ अज्जू शर्मा निवासी महल योजना जगतपुरा और 23 वर्षीय हिमांशु शर्मा निवासी महल योजना जगतपुरा को गिरफ्तार किया गया, उनके पास से 1 लाख 12 हजार 500 रुपए के नकली नोट बरामद किए है। आरोपित यह नोट कहा से लाए और कहा खपत करना था। पुलिस इस बारे में पूछताछ करने मे जुटी है।

दुपहिया वाहन चुराने वाले दो वाहन चोर गिरफ्तार

आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की एक बाइक बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी सुभाष चंद ने बताया कि दुपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर सुल्तान खान निवासी शास्त्री नगर और कमलेश निवासी झालावाड हाल रामगंज को गिरफ्तार कर उनके पास से एक चुराई गई बाइक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here