जयपुर पहुंची प्रधानमंत्री गौरव यात्रा का यूडीएच मंत्री खर्रा ने किया स्वागत

0
163
UDH Minister Kharra welcomed the Prime Minister Gaurav Yatra which reached Jaipur
UDH Minister Kharra welcomed the Prime Minister Gaurav Yatra which reached Jaipur

जयपुर। प्रवासी संघ राजस्थान की ओर से केंद्र सरकार के ग्यारह स्वर्णिम वर्ष और ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता को समर्पित प्रधानमंत्री गौरव यात्रा का समापन भाजपा राजस्थान प्रदेश मुख्यालय पर हुआ। जयपुर पहुंची प्रधानमंत्री गौरव यात्रा का यूडीएच झाबर सिंह खर्रा जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर जसमेर दास महाराज, हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य, प्रवासी संघ के राष्ट्रीय संयोजक तरुण राठी , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा , वीणू चौधरी , अंजनी शर्मा एवं श्योपत सिंह कायल मौजूद रहे।

यात्रा प्रभारी एवं प्रदेश संयोजक भीम सिंह कासनियां ने बताया कि प्रधानमंत्री गौरव यात्रा श्रीगंगानगर से शुरू होकर हनुमानगढ़, पीलीबंगा, सूरतगढ़, राजियासर, अर्जुनसर, महाजन, लूणकरणसर, बीकानेर, डूंगरगढ़, रतनगढ़, फतेहपुर, रींगस, गोविंदगढ़, चौमू और हरमाड़ा होते हुए जयपुर पहुंची। यात्रा के दौरान प्रवासी संघ राजस्थान लगातार शहीदों के परिजनों का सम्मान करता रहा।

कासनियां ने बताया कि यह यात्रा जनमानस में अत्यंत प्रभावी संदेश देकर सफल रही और जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 गौरवमयी वर्षों के प्रति आभार व्यक्त किया।

यात्रा के दौरान श्री डूंगरगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष प्रवासी संघ राजस्थान टीम के साथ सफाई अभियान का संदेश दिया झाड़ू निकाली और श्री बिग्गाजी महाराज के मंदिर में पूजा अर्चना करके आने वाले 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री के दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना की। इस प्रवासी संघ राजस्थान की ओर से यात्रा प्रभारी पूजा पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष भीम सिंह कासनियां सुनीता सैनी, काजल सैनी, रश्मि भगवानानी, रवि भगवानानी, किशोर वरियानी, विहान खंडेलवाल, अमित स्वामी, गगन राव, परीक्षित चौधरी, संजय योगी, विहान सकुनिया, राहुल योगी, सुरज शर्मा, सतपाल मंझू, शिशपाल सहारण, शैलेन्द्र ज्याणी, श्याम सुंदर, ऋतंभरा सहारण, रमन वर्मा, रामकुमार वर्मा, प्रेम गोदारा, अरविन्द जाखड़, डॉ. संजय सोलंकी, डॉ. मनीषा सोलंकी, संजीव सहारण, पवन पाटीदार, हर्षवर्धन अग्रवाल, अजय सिंह शेखावत, महेश कुमावत, जितेन्द्र योगी, कासिम कुरैशी, गोविन्द सिंह चौहान, प्रीतम सिंह एवं शान सैनी सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here