जयपुर। श्याम सलोना रंगीला मंडल का 15 वां वार्षिकोत्सव आज निवारु रोड नेताजी की चक्की पर आयोजित हुआ। इस मौके पर जहां उमा लहरी सहित अन्य कलाकारों ने अपने-अपने भजनों से धूम मचाते हुए भक्तों को भजनों की भजनामृत गंगा में डुबकी लगवाई,वहीं बाबा के सजे दरबार के दर्शन कर श्रद्धालु निहाल हो उठे।
मंडल के कोषाध्यक्ष महिपाल यादव ने बताया कि भजन संध्या का शुभारंभ विधायक बालमुकुंदाचार्य ने बाबा की पूजा व ज्योत प्रज्जवलित किया। इसके बाद ख्यात प्राप्त भजन कलाकार उमा लहरी ने मेरी बिगड़ी तो मेरी बाबा ही बनाएगा…जैसे भजन पर श्रद्धालुओं को खूब झुमाया। इस दौरान उमा लहरी फंसी भंवर में थी मेरी नैया बाबा…जैसे बाबा के भजन सुनाकर वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया।
इसके अलावा बाबा के दरबार में संजय सैन ने लीला रे श्याम से मिला दे…जैसे भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर गोपाल सैन, मनोज शर्मा गोविंद गढ़, गोविन्द शर्मा,अमित नामा, सौरभ शर्मा व कुमार गिर्राज ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर खाटू से शक्ति सिंह चैहान, सालासर से जय पुजारी व जयपुर नगर निगम हैरिटेज की महापौर कुसुम यादव ने भी शिरकत की। इस दौरान कार्यक्रम स्थल बाबा के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।




















