जयपुर। लाल कोठी थाना इलाके में स्थित जयपुर सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। अब सेंट्रल जेल में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान पार्क में एक मोबाइल लावारिस हालत में मिला है। जिसे जेल प्रशासन ने जब्त कर थाने में मुकदम दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।
थानाधिकारी प्रकाश राम ने बताया कि जेल प्रहरी निरंजन कुमार ने मामला दर्ज करवाया है कि 9 नवंबर को शाम जेल के वार्ड नंबर 10 में आकस्मिक तलाशी अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान वार्ड नंबर दस के पार्क में लावारिस मोबाइल मिला है। अब पुलिस पूछताछ में जुटी है कि यह मोबाइल जेल में कौन काम में ले रहा था। गौरतलब है कि सेंट्रल जेल में इस साल सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में जेल में मोबाइल मिलने के कई मामले सामने आ चुके हैं।




















