जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) और ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन आग के तहत अवैध हथियार सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो अभियुक्तों के पास से एक देशी कट्टा,एक मैगजीन व दो खाली कारतूस बरामद किए है । पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों ने हथियार खरीद- फरोख्त करने वालों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त अपराध अभिजीत सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत सीएसटी और ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने वाले दक्ष रायचंदानी (19) निवासी ब्रह्मपुरी व सुमित शर्मा (21) निवासी ब्रह्मपुरी को अवैध हथियार एक देशी कट्टा ,एक मैगजीन व दो खाली कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी दक्ष रायचंदानी को पूर्व में विधाधर नगर थाने ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था।
अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाला शातिर तस्कर गिरफ्तार
जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) और जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाले शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बिक्री के सात हजार रुपए जब्त किए है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से अन्य तस्करों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस उपायुक्त अपराध अभिजीत सिंह ने बताया कि सीएसटी और जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाले शातिर तस्कर कमला प्रसाद शर्मा (49) निवासी नाहरगढ रोड़ हाल जयसिंहपुरा खोर को 305 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित से बिक्री के सात हजार रुपए नकद भी जब्त किए है। पुलिस आरोपित से अन्य अवैध मादक पदार्थ तस्करों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।



















