केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर में की राजस्थान पुलिस के मुखिया की खुलकर प्रशंसा

0
212
Amit Shah
Amit Shah

जयपुर। जयपुर में नवीन कानूनों के कार्यान्वयन की वर्षगांठ पर सीतापुरा स्थित जेईसीसी मर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा की अभूतपूर्व प्रशंसा की।

अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने भारतीय न्याय प्रणाली में लाए गए ऐतिहासिक बदलावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मैं विश्वास के साथ कह रहा हूँ कि 21वीं शताब्दी के इस ऐतिहासिक कानूनी सुधार (रिफॉर्म) में डीजीपी राजीव शर्मा का एक निर्णायक और अमूल्य योगदान है। वे राजस्थान आने से पूर्व ही इस कानून के कार्यान्वयन प्रक्रिया (इंप्लीमेंटेशन) से सीधे जुड़े हुए थे।

शाह ने इस बात को सार्वजनिक तौर पर रेखांकित किया कि शर्मा ने अपने वर्तमान पदभार से पहले उन तीन नए कानूनों को धरातल पर उतारने की तैयारी में विशेषज्ञ के रूप में काम किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here