जयपुर। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुचेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री बुधवार सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हो कर सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे । केंद्रीय राज्य मंत्री अठावले 11 बजकर 10 मिनट पर रवाना होकर चाकसू स्थित एक शैक्षणिक संस्थान के समारोह शिरकत करेंगे।
उसके बाद वह दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 1 बजे खासा कोठी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में मीडिया से रूबरू होगे। इसके बाद 2 बजे वें कार रैली को रवाना करेंगे तत्पश्चात केंद्रीय मंत्री शास्त्री नगर व जगतपुरा में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।