केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले 16 जुलाई को रहेंगे जयपुर में

0
188
Union Social Justice and Empowerment Minister Ramdas Athawale
Union Social Justice and Empowerment Minister Ramdas Athawale

जयपुर। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) पार्टी राजस्थान की ओर से राजस्थान प्रदेश कार्यकर्ता स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 16 जुलाई (बुधवार) को किया जा रहा है। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

जिसमें पार्टी की केंद्र सरकार से एलाइंस की स्थिति,राजस्थान में आगामी निगम चुनाव और पंचायत चुनावों की रणनीति, तथा यह महत्वपूर्ण प्रश्न कि क्या राजस्थान में भाजपा सरकार से गठबंधन होगा या नहीं इन तमाम मुद्दों पर खुलकर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा आगामी नगर निगम और पंचायत चुनावों को लेकर भी खुल कर चर्चा की जाएगी।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राधा मोहन सैनी ने स्पष्ट किया है कि पार्टी आने वाले समय में प्रदेश में जनता के हक की आवाज बनकर उभरेगी। उन्होंने कहा कि हम गरीबी, बेरोजगारी, सामाजिक न्याय जैसे मूलभूत मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और आगामी विधानसभा तथा स्थानीय निकाय चुनावों में मजबूती से भाग लेंगे।

राधा मोहन सैनी ने बताया कि पार्टी का रुख साफ है कि हमारा लक्ष्य है सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित तबकों को मुख्यधारा से जोड़ना। उन्होंने कहा, “हम उन मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेंगे, जो सीधे आमजन के जीवन से जुड़े हैं — जैसे कि रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा।”

केंद्र सरकार से गठबंधन बरकरार, लेकिन राजस्थान में रणनीति खुली

सैनी ने यह भी स्पष्ट किया कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) का केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के साथ गठबंधन अभी भी कायम है। लेकिन राजस्थान में स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर गठबंधन या स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा से गठबंधन को लेकर अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान द्वारा प्रदेश की जमीनी हकीकत को देखते हुए लिया जाएगा।

निगम और पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां तेज

पार्टी ने नगर निगम और पंचायत चुनावों के लिए भी व्यापक रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। प्रदेश के सभी जिलों में संगठन विस्तार, बूथ स्तर पर कार्यकर्ता नियुक्ति और जनसमस्याओं पर आंदोलन की रूपरेखा बनाई जा रही है। पार्टी आगामी समय में सामाजिक न्याय, आरक्षण, दलित अधिकार और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर राज्यभर में जन जागरण अभियान चलाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here