जयपुराइट्स के लिए अनूठी पहल : स्वास्थ्य और पर्यावरण को ध्यान में रखकर टॉक्सिन-फ्री पेंट की होगी शुरुआत

0
48

जयपुर। दीपावली जैसे त्योहारों पर घरों,दफ्तरों और अन्य स्थानों पर होने वाले पेंटिंग कार्य अक्सर स्वास्थ्य संबंधी खतरों को जन्म देते हैं। परंतु अब जयपुर वासियों को इस खतरे से निजात मिलने वाली है।

जयपुर में पहली बार टॉक्सिन-फ्री और पर्यावरण अनुकूल ओपी कोंज़ेप्ट पेंट की शुरुआत की जा रही है। यह जैविक पेंट न केवल पर्यावरण के लिए सुरक्षित है, बल्कि बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बेहद उपयोगी है।

पारंपरिक पेंट्स में मौजूद हानिकारक तत्व जहां बीमारियों का कारण बनते हैं, वहीं उनकी गंध लंबे समय तक परेशान करती है। इस नई पहल से अब पेंटिंग का अनुभव सुरक्षित और स्वस्थ होगा। इस अनूठे और स्वास्थ्य के लिए लाभकारी टॉक्सिन-फ्री पेंट का लोकार्पण उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा रविवार को शिवा कॉलोनी सोडाला जयपुर में करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here