संत श्री रामप्रसाद महाराज की मूर्ति का अनावरण, महिलाओं निकाली कलश यात्रा

0
263

जयपुर। राजस्थान खटीक समाज महा समिति के झालाना संस्थानिक क्षेत्र जयपुर स्थित परिसर 1बी, 1बी 1, में खटीक समाज के प्रेरक और महान संत श्री राम प्रसाद महाराज की मूर्ति का शनिवार पूर्वमंत्री श्री बाबूलाल नागर लोकार्पण ने किया। अपने उदबोधन में कहा कि स्वामी रामप्रसाद जी महाराज ने खटीक समाज को एक दिशा दी,समाज की कुरितियों को खत्म किया। वे छात्रा शिक्षा को बढ़ावा देना चाहते थे।

इसलिए इस छात्रावास का नामांकरण उनके नाम पर किया गया।राजस्थान खटीक समाज महासमिति के अध्यक्ष और इस कार्यक्रम के संयोजक भगवान सहाय परिडवाल और महासचिव राजेश नागोरा ने बताया कि लोकार्पण से पूर्व मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और हवन कार्यक्रम भी। इससे पूर्व महिलाओं ने कलश यात्रा भी निकाली गई जो झालना क्षेत्र में होती हुई वापस संस्थान स्थल पर पंहुची।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here