जयपुर। आस्था सांस्कृतिक संस्था, सरस्वती प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान एवं मन्दिर श्री रघुनाथ जी द्वारा ऋषि पंचमी के अवसर पर सियाराम बाबा की बगीची, सीकर रोड, पर हेमाद्रि संकल्प, ऋषि अर्चन, तर्पण, दशविध स्नान, जलाशय कर्म, नवीन यज्ञोपवीत धारण एवं निशुल्क ब्राह्मण बटुकों का उपनयन संस्कार का कार्यक्रम महंत रविशंकर दास महाराज के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ।
मन्त्री चेतन व्यास और ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि दशविधि स्नान,ब्रह्म यज्ञ, देव – मनु और पितृ तर्पण, आदि कर्म जलाशय में संपन्न हुए। परंपरा अनुसार मंडल ब्राह्मण और मध्यान संध्या भी की हुई । सप्तर्षियों की पूजा अर्चना के साथ ही बटुकों की नूतन यज्ञोपवीत धारण विधि विधान से कराई गई । वैदिकों द्वारा यजुर्वेद संहिता के पाठ और ऋषियों की वंशावली का वाचन किया गया। इस अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र में विभिन्न विधाओं के विद्वानों का सम्मान किया गया।
सम्मानित होने वाले विद्वान् प्रमुख है पंडित राधेश्याम व्यास समाज सेवा सम्मान- मोहन प्रकाश शर्मा, अध्यक्ष, ब्राह्मण महासभा जयपुर महानगर को,वैदिक शिवदत्त जोशी सम्मान कृष्णकांत शर्मा, मऊ को, राष्ट्रपति सम्मानित पंडित मोहनलाल शर्मा पाण्डेय सम्मान-प्रो. विश्वम्भर दयाल जोशी पूर्व निदेशक,संस्कृत शिक्षा विभाग, जयपुर राज पंडित महंत कन्हैयालाल न्यायाचार्य स्मृति सम्मान- कोसलेन्द्र शास्त्री, अध्यक्ष दर्शन संकाय, ज.रा.राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर को, डॉ. कमल भारद्वाज स्मृति सम्मान- अवधेश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य, राजकीय व.उपा. संस्कृत विद्यालय,मानोता, जयपुर को, युवा प्रतिभा पुरस्कार- डॉ. सुधीर कुमार शर्मा, संस्कृत विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय, एवं रामकिशन सैनी,जन टीवी को प्रदान किया।