यूपीएचसी आदर्श नगर को मिला नेशनल एन्क्वास सर्टिफिकेशन

0
185

जयपुर। राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदर्श नगर को राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल एन्क्वास सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। यूपीएचसी को विभिन्न स्वास्थ्य मानकों पर खरा उतरने पर यह सम्मान मिला है। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आयोजित जिला स्वास्थ्य समिती की बैठक के दौरान जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( परिवार कल्याण) डॉ. प्रवीण झारवाल ने प्रभारी डॉ. रवि उपाध्याय व उनकी टीम को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सीएमएचओ व उनकी टीम को शुभकामनाएं देते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में इसी प्रकार की उत्तरोत्तर प्रगति किए जाने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here