शहरी सेवा शिविर : सुबह जन समस्या सुनी, शाम तक किया निस्तारण

0
88

जयपुर। शहरी सेवा शिविर के तहत हेरिटेज निगम की ओर से आमेर कुंडा क्षेत्र में वार्ड एक और दो के निवासियों के लिए कैंप लगाया गया। इस दौरान निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने कैंप का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए। वहीं, कैंप में अपनी पीड़ा लेकर आए स्थानीय लोगों के साथ आयुक्त डॉ निधि पटेल ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने मौके पर ही कैंप में आए जेडीए अधिकारी और निगम अधिकारियों को बुलाकर तुरंत निस्तारण करने के लिए कहा। आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि आमेर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जलभराव होने से सीवरेज की समस्या बनी हुई थी, ऐसे में लोगों कैंप में अपनी बात रखी, मौके पर ही जेडीए और निगम की इंजीनियरिंग विंग को निर्देश दिए, लगभग तीन घंटे में समस्या का समाधान किया गया। इस दौरान पांच लोगों के पट्टे संबंधी कार्य का निस्तारण भी किया गया।

सीवर की दो बड़ी समस्याओं का किया हल

निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि कैंप में लोगों की समस्याओं का हल करना ही शहरी सेवा शिविर की प्राथमिकता है। आमेर में खटीको के मोहल्ले और और छतरी के सामने ज्यादा दिक्कत पाई गई। यहां निगम ने सुपर सकर मशीन और अन्य संसाधन से तत्काल कार्य शुरू किया गया और सीवर से मलबे को निकाल कर पानी को निकाल दिया। साथ ही अमृत योजना के तहत सीवर की आ रही समस्या को जल्द भी समाधान किया जाएगा। वहीं एक अन्य जगह पर कैंप में आए जेडीए अधिकारियों के साथ मौका निरीक्षण कर तत्काल लोगों को राहत दिलाने के निर्देश दिए।

इन समस्याओं का किया गया तुरंत निस्तारण

जोन उपायुक्त सीमा चौधरी ने बताया कि हेरिटेज निगम की ओर से आमेर फायर स्टेशन पर कैंप लगाया गया। कुल 1561 लोगों में समस्या के लिए रजिस्ट्रेशन किए, जिसमें 1337 लोगों को तत्काल राहत दी गई। पट्टा संबंधी पांच फाइलें निस्तारित की गई। दो लाख रुपए का यूडी टैक्स जमा किया गया। करीब 4.5 किमी सफाई की गई। 40 जन्म मृत्यु और विवाह प्रमाण बनाए गए। सीएम स्वनिधी योजना में चार लोगों को बैंक से ऋण सुविधा प्रदान कराई गई। वृद्धावस्था पेंशन योजना में एक आवेदन को निस्तारित किया गया। जेडीए की एक समस्या का समाधान कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here