उर्वशी रौतेला का रेड कार्पेट पर छाया हाई-फैशन जलवा

0
144
Urvashi Rautela's high-fashion charm on the red carpet
Urvashi Rautela's high-fashion charm on the red carpet

मुंबई। उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर दिखा दिया कि उन्हें ग्लोबल सुपरस्टार गॉडेस क्यों कहा जाता है। ELLE ब्यूटी अवॉर्ड्स में उन्होंने ₹52 लाख के खास DASHA आउटफिट में सभी को चौंका दिया। इस हैंडक्राफ्टेड कुट्योर में बारीक एम्बेलिशमेंट और शाही सिल्हूट ने उनकी खूबसूरती को नए आयाम दिए। मिनिमल मेकअप, स्लीक स्टाइलिंग और आत्मविश्वास से भरे अंदाज़ में उर्वशी ने रेड कार्पेट पर राज किया। यह लुक सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि एलेगेंस, पावर और ग्लैमर का प्रतीक था—जो कैमरों की फ्लैश बंद होने के बाद भी लंबे समय तक याद रहेगा।

(अनिल बेदाग)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here