जयपुर। जिले में टीकाकरण से वंचित बच्चों को सोमवार को टीकाकृत किया जाएगा। गौरतलब है कि गत 17 व 18 सितम्बर को विद्यालयों में टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया गया था।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (द्वितीय) डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि टीकाकरण से वंचित बच्चों के लिए गत 17 व 18 सितम्बर को दो दिन विद्यालयों में बच्चों का टीकाकरण किया गया था। इसी कड़ी में आगामी सोमवार को हाईरिस्क एरिया में बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इसमे अधिकाधिक वंचित बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण उन्हें आजीवन कई बीमारियों से बचाकर रखता है। ये टीके बच्चों को 11 बीमारियों यथा पोलियो, निमोनिया, टीबी, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी, मेनिनजाइटिस, गलघोंटू, खसरा, रूबेला, काली खांसी, रोटा वायरस दस्त जैसी बीमारियों से सुरक्षित रखते हैं। सोमवार को जिले के अधिक से अधिक वंचित बच्चों का टीकाकरण कर पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में एंट्री करवाई जाएगी।