वैभव ओझा फायरिंग मामला: हत्या के प्रयास का मुख्य आरोपी सहित चार गिरफ्तार

0
415
Vaibhav Ojha firing case: Four arrested including main accused of attempted murder
Vaibhav Ojha firing case: Four arrested including main accused of attempted murder

जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 जनवरी को राम नगर विस्तार में वैभव ओझा और उसके दोस्त मुकुंद कुमावत के ऊपर नांगल जैसा बोहरा में चाय की थड़ी पर फायरिंग करने के मामले में हत्या के प्रयास की वारदात में मुख्य आरोपी व वारदात में शामिल शेष अन्य तीन आरोपियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार आई.पी. एस. ने बताया कि राम नगर विस्तार में वैभव ओझा और उसके दोस्त मुकुंद कुमावत के ऊपर नांगल जैसा बोहरा में चाय की थड़ी पर एक स्विफ्ट कार में हनी बिहारी व दीपक जाट और उनके साथियों द्वारा गोली मार कर हत्या का प्रयास किया गया था। जिनका पीछा करने के दौरान अनजान घर में भी घुसे और वहाँ भी फायरिंग की। जिससे घर के निवासी सुनील ढाका को भी गोली लगी। जिससे की सभी को घायल अवस्था में अस्पताल भर्ती करवाया गया है। वहीं घटना की गंभीरता को देखते अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर पश्चिम आलोक सिंघल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

गठित टीम ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मुख्य सूत्रधार पुलिस थाना कालवाड के हिस्ट्रीशीटर राकेश भीणा एवं वारदात में प्रयूक्त वाहन स्विफ्ट कार के मालिक शक्ति सैनी और वारदात स्थल की रैकी कर अपराधियों को सूचना देने वाले वंश जोगी सहित तीन आरोपियों को दिनांक 26 जनवारी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था और  वहीं इस मामले में मुख्य आरोपी नागेन्द्र उर्फ हनी व अन्य घटना कारित करने के बाद से फरार चल रहे थे। जिनकी धर पकड टीमें बनाकर वांछित आरोपितों के ठिकानों पर दबिश दी गई।

जिस पर पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी नागेन्द्र उर्फ हनी निवासी पीलीगंज पटना बिहार को लखनऊ से दस्तयाब किया गया। इसके अलावा  अन्य शेष  आरोपित नरेन्द्र सिंह, दीपक चौधरी, करण पारीक की तलाश के लिए कई राज्यो में दबिश देते हुए नरेन्द्र सिंह चौहान भोपालगढ थाना भोपालगढ़ जिला जोधपुर हाल करधनी जयपुर,दीपक चौधरी निवासी हरमाडा जयपुर और करण पारीक निवासी हरमाडा को भी पूछताछ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के चंगुल से भागने के क्रम में तीनों के पैर चोटिल हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here