वैभव स्नेही का यूपीएससी में चयन

0
404

जयपुर। राजधानी के युवा वैभव स्नेही का संघ लोक सेवा आयोग की एलाइड सर्विस (आईपीएफओ) में इनफॉरसमेंट ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। उनकी ऑल इंडिया रैंक 99 रही। वैभव स्नेही के पिता कमल किशोर बिजनेस मेन और स्नेहा गृहिणी है। वैभव की बड़ी बहन दीप्रिया सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट है। वैभव ने प्रारंभिक शिक्षा जयपुर में प्राप्त की।

उच्च शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की। वैभव ने यह उपलब्धि अपने पहले प्रयास में ही प्राप्त की है। वैभव को संगीत का शौक है। वे अहुत अच्छा गिटार बजाते हैं। वैभव का लक्ष्य आईएएस बनना है। वैभव ने बताया कि उसने दिल्ली में रहकर पढ़ाई की। अपनी सफलता का श्रेय वह भगवान, माता-पिता के आशीर्वाद और कड़ी मेहनत को देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here