वन विहार झूला महोत्सव : झूले में विराजे बाबा श्याम लहरीये की थीम पर हुआ श्रृंगार

0
170

जयपुर। श्री श्याम प्रेमी संघ मानसरोवर और म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था के तत्वाधान में वन विहार झूला महोत्सव सामुदायिक केंद्र 8 सेक्टर अरावली मार्ग मानसरोवर में मनाया गया। संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि बाबा श्याम का अनुपम श्रृंगार कर बाबा श्याम को लहरिया की पोशाक धारण कराकर झूले में विराजमान कराया। लहरिया थीम पर झांकी सजाकर बाबा श्याम का फूलों से अनुपम श्रृंगार किया गया।

खीर मालपुआ और नाना प्रकार के मिष्ठानो का भोग लगाया। झुले को पेड़ पौधे मोगरा जूही के फूलों से सजाकर इत्र से महकाया। बाबा श्याम की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ। स्थानीय गायक कलाकारों द्वारा सावन के झूलों की एक से एक रचना सुनाकर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया।

“गिरधर मेरे आया मौसम धरती के श्रृंगार का”
“तुम्हें झूले में झुलाऊँगा सावन को आने दो”

भजन संध्या में बाबा श्याम को झूले में झूलाने की भक्तों में खासा उत्साह दिखाई दिया। भक्तों के द्वारा भजन संध्या में इत्र वर्षा पुष्प वर्षा होती रही। जयसिंह, शिव दयाल,विष्णु शर्मा,मंडल के सदस्यों के द्वारा श्याम सेवी संस्थाओं का माला दुपट्टा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । हजारों की संख्या में भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here