‘टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान’ में जिले में आयोजित हो रही विभिन्न जागरूकता गतिविधियां”: डॉ. हंसराज भदालिया

0
103
Various awareness activities are being organized in the district under 'TB Free Gram Panchayat Campaign'
Various awareness activities are being organized in the district under 'TB Free Gram Panchayat Campaign'

जयपुर। जिला जयपुर द्वितीय में “टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान” में विभिन्न गतिविधियों द्वारा आमजन को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है और आगामी दिवसों में जनप्रतिनिधियों व स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग लेकर निःक्षय पोषण मित्र बनाने व निःक्षय मित्र के द्वारा पोषण किट वितरण जैसी कई महत्वपूर्ण गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

सोमवार को मिनी स्वास्थ्य भवन स्थित सीएमएचओ कार्यालय में मीडिया को जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि “टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान” के अंतर्गत जिले में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

अभियान में निरंतर जिले के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर सोशल मीडिया कैम्पेन चलाकर आमजन को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है। संभाग व जिला स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन किया जा चुका है और ब्लॉक स्तरीय कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। होर्डिंग्स, फ्लैक्स व ब्रोशर इत्यादि के जरिए व्यापक जनजागरूकता प्रसारित की जा रहीं है। उन्होंने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि आगामी 24 मार्च (राष्ट्रीय क्षय रोग दिवस) तक चलने वाले “टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान” में आमजन को टीबी रोग के कारण और निवारण के विषय मे अधिकाधिक जागरूक करने का प्रयास करें।

उन्होंने बताया कि अभियान में निरंतर संभावित टीबी रोगियों की जाँच, तम्बाकू उपभोगी टीबी रोगियों को तम्बाकू छोड़ने हेतु काउंसलिंग, ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर पर भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन, ग्राम पंचायत स्तर पर नारा लेखन जैसी जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। आगामी दिवसों में रैलियों का आयोजन, जिला स्तर पर मैराथन दौड़/रैली/प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों व स्वयं सेवी संस्थाओं को प्रेरित कर निःक्षय पोषण मित्र बनाने व निःक्षय मित्र के द्वारा पोषण किट वितरण की गतिविधियां की जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here