वंदे मातरम्@150 के तहत जोन स्तर पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

0
39
Various programs organized at the zone level under Vande Mataram@150
Various programs organized at the zone level under Vande Mataram@150

जयपुर। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नागरिकों में देशभक्ति, स्वदेशी, तिरंगा रैली एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को सृदुढ़ करने के लिए नगर निगम जयपुर के क्षेत्राधिकार में मंगलवार को जोन स्तर पर वंदे मातरम्@150 एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसके तहत श्रमदान, स्वदेशी संकल्प शपथ, प्रभात फेरी जैसे कार्यक्रम आयोजित किये गये।

नगर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि देशभक्ति का संदेश देते हुये प्रभात फेरी, स्वदेशी, तिरंगा रैली निकाली गई। इस अवसर पर झोटवाड़ा जोन में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। जिसमें एक वरिष्ठ नागरिक ने सफाई को लेकर शिकायत की जिस पर नगर निगम टीम द्वारा त्वरित रूप से संज्ञान लेते हुए उनकी शिकायत का समाधान त्वरित रूप से करवाया गया। जिस पर वरिष्ठजन ने नगर निगम टीम को धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here