डकैती के मामले में दो माह से फरार आरोपी वीर सुन्दरिया उर्फ पवन गिरफ्तार

0
46

जयपुर। हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 अक्टूबर को हुई डकैती के मामले में दो माह से फरार चल रहे आरोपित वीर सुन्दरिया उर्फ पवन निवासी रेनवाल जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया है।

उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने आरोपी वीर सुन्दरिया उर्फ पवन ने अपने अन्य साथी अजय यादव उर्फ अज्जू ,जयवर्धन सिंह जोधा उर्फ जेपी ,लक्ष्य वर्मा अमित कुमार जागिंड उर्फ बिट्टू,नवीन शर्मा ,अध्ययन राज उर्फ मोनू और देव राज सिंह के साथ मिलकर परिवादी को ज्वैलरी देखने के बहाने बुलाकर उसको चाकू दिखा कर उससे ज्वेलरी और गले के सोने हारद्ध का बैग को लूट करले गये थे।

इस मामले में अजय यादव उर्फ अज्जू ,जयवर्धन सिंह जोधा उर्फ जेपी ,लक्ष्य वर्मा अमित कुमार जागिंड उर्फ बिट्टू,नवीन शर्मा ,अध्ययन राज उर्फ मोनू और देवराज सिंह को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है और जिनके पास से ज्वैलरी 05 सोने के हार बरामद किये जा चुके है। शेष वांछित आरोपी वीर सुन्दरिया उर्फ पवन की तलाश की जा रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here