जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चोरी करने वाले एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक चोरी का दुपहिया वाहन भी बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि दुपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर राकेश सैनी निवासी बयाना जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चुराया गया एक दुपहिया वाहन (बाइक) भी जब्त की है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित नशा करने का आदि है और नशा पूर्ति के लिए वाहन चोरी की वारदात करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।