जयपुर। कालवाड थाना पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चोरी करने वाले एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक चोरी का दुपहिया वाहन भी बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी नवरतन धौलिया ने बताया कि दुपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर अशोक बागड़ा उर्फ जोनी निवासी खोराबीसल जयपुर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चुराया गया एक दुपहिया वाहन (बाइक) भी जब्त की है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित नशा करने का आदि है और नशा पूर्ति के लिए वाहन चोरी की वारदात करता है। जिसके खिलाफ 16 आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
15.28 ग्राम स्मैक सहित एक तस्कर गिरफ्तार
गलता गेट थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15.28 ग्राम स्मैक और बिक्री राशि 11 हजार एक सौ बीस रुपए बरामद किए है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से अन्य तस्करों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त उत्तर करन शर्मा ने बताया शहर में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत नशा करने वा बेचने वालों को चिन्हित कर उनकी धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर मोहम्मद सोहल निवासी गलतागेट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15.28 ग्राम स्मैक और बिक्री के 11 हजार एक सौ बीस रुपए बरामद कर लिए। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के स्त्रोत के बारे में पूछताछ की जा रही है।
ऑपरेशन खुशी के तहत तीन साल का बच्चा मात्र तीन घंटे में दस्तयाब
बस्सी थाना पुलिस ने एक तीन साल के बच्चें की गुमशुदगी दर्ज होते हुए महज तीन घंटे में बच्चे को दस्तयाब कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस के अथक प्रयासों से बच्चे के परिजनों के चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिली।
पुलिस उपायुक्त पूर्व संजीव नैन ने बताया कि सोमवार को गांव दूधली में रहने वाली महिला ने रिपोर्ट दी थी की उसका तीन साल का बच्चा देवेंद्र नारेडा बस्सी के मुख्य बाजार से गुम हो गया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया। विशेष टीम ने बच्चे की फोटो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महज तीन घंटे में गुमशुदा बालक देवेंद्र नारेडा को दस्तयाब कर उसकी मॉ को सुपुर्द कर दिया।