चोरी की तीन बाइक सहित वाहन चोर नदीम उर्फ हकला गिरफ्तार

0
69
Vehicle thief Nadeem alias Hakla arrested with three stolen bikes.
Vehicle thief Nadeem alias Hakla arrested with three stolen bikes.

जयपुर। जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले वाहन चोर नदीम उर्फ हल्का (30) निवासी गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से चुराई गई तीन चोरी की बाइक भी बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने जवाहर नगर और आदर्श नगर क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी की कई वारदातें कबूल कीं।

जो पार्कों व सार्वजनिक स्थानों पर पहले रेकी करता था और मौका मिलते ही बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों को चोरी कर फरार हो जाता था। आरोपी पूर्व में भी वाहन चोरी के मामलों में चालान शुदा रह चुका है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here