वाहन चुराने वाला वाहन चोर सनोवर बेग उर्फ सन्नू गिरफ्तार

0
221
Vehicle thief Sanowar Beg alias Sannu arrested
Vehicle thief Sanowar Beg alias Sannu arrested

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने प्रताप नगर थाना इलाके में वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन चुराने वाले वाहन चोर सनोवर बेग उर्फ सन्नू को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक चोरी का ऑटो भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) अरशद अली ने बताया कि सीएसटी ने प्रताप नगर थाना इलाके में वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन चुराने वाले वाहन चोर सनोवर बेग उर्फ सन्नू निवासी जमवारामगढ जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का एक ऑटो जब्त किया है।

गिरफ्तार आरोपित इस ऑटो को चोरी करके अपने शौक एवं खर्चा चलाने के लिये जयपुर शहर में टैक्सी के रूप में चलाना बताया एवं ऑटो से चोरी की वारदात करने के लिये रेकी करना स्वीकार किया है। आरोपित से पूछताछ जारी है जिससे और भी वारदातें खुलने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here