जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर चोरी करने वाले एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से इलेक्ट्रिक स्कूटर बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि माणक चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रीक स्कूटर चोरी करने वाले वाहन चोर नेमसिंह उर्फ राजवीर सिंह निवासी महेश नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से इलेक्ट्रिक स्कूटर बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
अवैध शराब की तस्करी करने वाला चढा पुलिस के हत्थे
वहीं संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी करने वाले तस्कर नगेन्द्र सिंह निवासी प्रागपुरा जिला कोटपूतली-बहरोड़ को पकडा है और उसके पास से 48 देशी शराब जब्त की है।