जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने चौपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है और जिसके पास से चुराई गई एक बोलेरो कार भी जब्त की है। बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान बोलेरो कार में एक अस्सी साल की बुजुर्ग महिला भी सवार थी।जिस पर आरोपित ने उसे सुनसान जंगल में छोडा। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान बुजुर्ग महिला को सुरक्षित परिवार वालों को सुपुर्द किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ जयपुर शहर और अन्य जिलों में मारपीट,आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने पांच घंटे के भीतर चौपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर जितेन्द्र उर्फ जीता निवासी दूदू जिला दूदू को गिरफ्तार कर उसके पास से चुराई गई बोलेरो भी जब्त की है। आरोपित वारदात करने से पूर्व सुनसान जगहों पर की रेकी करता है तथा उसके बाद मौका देखकर चोरी कर सस्ते दाम मे कार को बेचकर मौज-मस्ती व नशा का सेवन करता है। शातिर वाहन चोर जितेंद्र उर्फ जीता बचपन से ही मारपीट व हथियार तथा वाहन चोरी करने का आदि है।
चोरी की वारदात के दौरान अपने दोस्तों में उठने बैठने से मारपीट व लूट जैसी वारदात करने लग गया। अभी कुछ दिन पहले ही जेल छूटने के बाद फिर वही वारदात को अंजाम देने लग गया। लग्जरी वाहनों की खरीद फरोख्त प्राप्त करने वाले लोगों से संपर्क हो गया। और फिर मांग के मुताबिक वाहन महंगे लग्जरी वाहनों को चिन्हित करते हैं तथा मौका मिलते ही वाहन को लेकर फरार हो जाते हैं। वाहन की चोरी कर आरोपित गुप्त रास्तो से चिन्हित स्थान की तरफ निकल जाते हैं तथा चोरी किए गए वाहनों को छुपाने के लिए उनके नंबर प्लेट चेंज कर देते हैं। इसके बाद कुछ दिनों में खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह को गाड़ी का सौदा कर आगे बैच देते हैं।