जयपुर। भट्टा बस्ती थाना दुपहिया वाहन चुराने वाले एक वाहन चोर को गिरफतार किया है और उसके पास से चुराई गई एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित पुलिस से बचने के लिए तेज स्पीड से मोटरसाइकिल भगाई तो खुद ही स्लिप होकर सड़क पर गिर गया है। जिससे उसके पैरों के दोनों घुटनों व हाथ पर चोट(फ्रैक्चर) आया है।
पुलिस उपायुक्त नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया कि भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी रणवीर सिंह उर्फ मोनू निवासी शास्त्रीनगर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपित का पीछा करने और पुलिस से बचने के लिए तेज स्पीड से मोटरसाइकिल भगाई तो खुद ही स्लिप होकर सड़क पर गिर गया जिससे उसके दोनों घुटनों व हाथ पर चोट(फ्रैक्चर) आई है। आरोपी के विरुद्ध चोरी,मारपीट के छह प्रकरण पूर्व में भी दर्ज हो रखे है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।