दुपहिया वाहन चुराने वाला वाहन चोर गिरफ्तार

0
162

जयपुर। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को पकडा है और उसके पास से तीन चोरी की बाइक भी बरामद की है। आरोपित के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि विश्वकर्मा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले वाहन चोर अजय राणा निवासी हरमाडा को जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित से चुराई गई तीन चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी से कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

शातिर नकबजन को धर-दबोचा

महेश नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच फरवरी को थाना इलाके में स्थित स्टूडियो में नकबजनी की वारदात को करने वाले एक शातिर नकबजन को पकडा है और उसके पास से चोरी किए गए महंगे कैमरे,हार्ड डिस्क और टेब सहित 25 लाख रुपये का माल भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दिगंत आनंद ने बताया कि महेश नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच फरवरी को थाना इलाके में स्थित स्टूडियो में नकबजनी की वारदात को करने वाले रवि रंजन वर्मा उर्फ मोची निवासी श्याम नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार ,चोरी का एक ऑटो रिक्शा जब्त

मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए गए ऑटो रिक्शा वाहन भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चुराने वाले मोहसिन खान और अजय विवाल को गिरफ्तार किया है और दोनों ही आरोपित जमवारामगढ़ इलाके के रहने वाले है। आरोपित अपने नशे और शौक-मौज की पूर्ति के लिए खडे वाहनों को चुराते है और फिर उन्हे औने-पौने दामों में बेच कर अपने शौक पूरा करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

अवैध मादक पदार्थ मामले में सोलह साल फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

शास्त्री नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ मामले में सौलह साल पुराने मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पकडा है। थानाधिकारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ मामले में सौलह साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी कन्हैयालाल उर्फ कन्नू निवासी कोतवाली जयपुर को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here