दुपहिया वाहन चुराने वाले वाहन चोर गिरफ्तार

0
101
Vehicle thief who stole two-wheeler arrested
Vehicle thief who stole two-wheeler arrested

जयपुर। शिप्रा पथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले दो वाहन चोरों को पकड़ा है और उनके पास से चुराई गई दो बाइक भी जब्त की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि शिप्रापथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने सुनिल कुमार मीणा और करण सिंह मीणा को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित बालाघाट जिला गंगापुर सिटी हाल सांगानेर के रहने वाले है। पुलिस ने इनके पास से दो चोरी की बाइक बरामद की है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित सूनसान जगहों पर रैकी कर वाहन चोरी की वारदात करते है और फिर उन्हे सस्ते दामों में दौसा और भरतपुर में बेच कर मौज-मस्ती सहित नशा करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस कस्टडी से भागे बदमाश पकड़े गए

शिवदासपुरा थाना पुलिस द्वारा चोरी के मामले मे गिरफतार किए गए यूपी के दो बदमाषों को गुरूवार को चाकसू कोर्ट मे पेश कर लौट रही थी। इस दौैरान दोनो बदमाष पुलिस को गच्चा देकर भाग निकले। जिन्हे कांस्टेबल राजेंद्र चौधरी ने बदमाशों को पीछा करते हुए तिगरिया गांव के बाजरे के खेत से पकड़ा।

शिवदासपुरा थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि चोरी के मामले में यूपी के हथरोही के रहने वाले बदमाश आकाश और सूरज राजपूत को गिरफ्तार किया था। जिन्हे पुलिस द्वारा गुरुवार को चाकसू कोर्ट में पेश कर लौट रही थी। तभी कोर्ट से कुछ दूरी पर बीच रास्ते से दोनों बदमाश फरार हो गए थे। जिन्हे कांस्टेबल राजेंद्र चौधरी ने पीछा करते हुए तिगरिया गांव के बाजरे के खेत से पकड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here