जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने नाहरगढ़ थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को धर-दबोचा है और उसके पास से एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) दिगंत आनंद ने बताया कि सीएसटी ने नाहरगढ़ थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर पुष्पेन्द्र उर्फ बंटी उर्फ सिटी निवासी फुलेरा जयपुर ग्रामीण हाल नाहरगढ़ जयपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित अपने शौक के लिए वाहन चोरी की वारदात करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















