जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की एक बाइक बरामद की गई है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले एक शातिर वाहन चोर रूप सिंह निवासी मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की एक बाइक बरामद की है।
पुलिस जानकारी में सामने आया कि आरोपित रूपसिंह शातिर किस्म का अपराधी हैं, जो कि पूर्व में जयपुर शहर के विभिन्न थानों इलाकों में राह चलते सुनसान स्थान व मकान के बाहर खड़े दुपहिया वाहनों को चोरी करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।