जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक शातिर वाहन चोर सहित उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी करने वाले शातिर वाहन चोर मोहम्मद खुर्शीद (20) निवासी दानापुर जिला पटना (बिहार) हाल झालाना डूंगरी जयपुर सहित नशे के आदि अन्य साथी राजा सोनी और रोहित बुनकर को गिरफ्तार किया है और वह भी झालाना डूंगरी जयपुर के रहने वाले है। वाहन चोर मोहम्मद खुर्शीद नशे का आदि है।
जो रेकी कर मकानों-दुकानों के बाहर खडी दुपहिया वाहनों को चुराने की वारदात करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।