नशे का शौक पूरा करने के लिए वाहन चुराने वाले वाहन चोर गिरफ्तार

0
278
Vehicle thief who stole vehicles to satisfy his addiction was arrested
Vehicle thief who stole vehicles to satisfy his addiction was arrested

जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने नशे के लिए वाहन चोरी करने वाले दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर तीन चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। वाहन चोरी की अन्य वारदातों को देखते हुए पुलिस दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने नशे के लिए वाहन चोरी करने वाले वाहन चोर राजू उर्फ राकेश (32) निवासी टोडारायसिंह जिला केकड़ी और रमेश (35) निवासी टोडारायसिंह जिला केकडी को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। जब्त मोटरसाईकिलें में से पुलिस थाना प्रताप नगर एवं एक मोटरसाइकिल शिप्रापथ के प्रकरण में वांछित है, आरोपियों से और भी कई वारदातें खुलने की संभावना जताई जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here