मोबाइल-पर्स और चेन छीनने वाली गैंग का शातिर बदमाश गिरफ्तार

0
289
Vicious criminal of gang snatching mobile, purse and chain arrested
Vicious criminal of gang snatching mobile, purse and chain arrested

जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल-पर्स और चेन छीनने वाली गैंग के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है और उसके पास से लूटे गए सामान सहित वारदात में प्रयुक्त दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। आरोपित नशा करने का आदि है और नशा पूर्ति के लिए दर्जनभर से अधिक वारदातों को अंजाम देता है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोबाइल-पर्स और चेन छीनने वाले एक शातिर बदमाश वाहिद उर्फ फाम निवासी गलता गेट को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित नशा करने का आदि है और आरोपित कोई काम धंधा नहीं करता है।

स्मैक खरीदने के लिए पहले वह दुपहिया वाहन चुराता है और चुराई गई दुपहिया वाहन से राह चलती/ऑटो रिक्शा सवार /स्कूटी सवार सहित अन्य लोगों से मोबाइल,पर्स और चेन छीनने की वारदात करता है। आरोपितों ने विधायकपुरी थाना इलाके में एक विदेशी महिला का पर्स सहित करीब दर्जनभर से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here