लैपटॉप-मोबाइल और नकदी चुराने वाला शातिर हिस्ट्रीशीटर चोर गिरफ्तार

0
234
Vicious history-sheeter thief who stole laptop-mobile and cash arrested
Vicious history-sheeter thief who stole laptop-mobile and cash arrested

जयपुर। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने लैपटॉप-मोबाइल और नकदी चुराने वाले एक शातिर हिस्ट्रीशीटर चोर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से दो लैपटॉप,तीन मोबाइल फोन जब्त किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि शिवदासपुरा थाना पुलिस ने लैपटॉप-मोबाइल और नकदी चुराने वाले एक शातिर हिस्ट्रीशीटर चोर अजय कुमार उर्फ संदीप उर्फ मुरारी निवासी राजगढ जिला चूरू को गिरफ्तार कर उनके पास से दो लैपटॉप,तीन मोबाइल फोन जब्त किया गया है। आरोपित राजगढ जिला चुरू का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ चूरू,बीकानेर,झुंझुनू,जोधपुर में लूट,चोरी,मारपीट और आम्र्स एक्ट के दर्जन भर मामले दर्ज है। आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here