शातिर स्नैचर और मोबाइल चोर गिरफ्तार

0
24
Vicious snatcher and mobile thief arrested
Vicious snatcher and mobile thief arrested

जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किराए के बहाने मकानों की रैकी कर मोबाइल चोरी करने वाले चोर वाले शातिर स्नैचर और मोबाइल चोर गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपित से अन्य चोरी की वारदातों को लेकर गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया ने बताया कि सांगानेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किराए के बहाने मकानों की रैकी कर मोबाइल चोरी करने वाले चोर वाले शातिर स्नैचर और मोबाइल चोर आरोपी शेर सिंह गुर्जर (26) निवासी रुदावल जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी और स्नैचिंग के पांच मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक बाइक जो किराए से रहने वालों को अपना निशाना बनाता था। आरोपी दिन में किराए का मकान ढूंढने के बहाने से किराएदार को चिन्हित करता था और रात को घरों में घुसकर मोबाइल -कैश और सोने -चांदी के आभूषण लेकर फरार हो जाता था।

पुलिस ने बताया कि शातिर नकबजन ने सांगानेर में किराए से रहने वाले दम्पति के यहां 3 सितम्बर को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन को चुरा कर फरार हो गया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक नंबरों से उसे दबोच लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here